बधाई- शिक्षक प्रभाकर जोशी का शोध पत्र नेशनल टीचर्स कांग्रेस में शामिल, शिक्षा विभाग में हर्ष की लहर

अल्मोड़ा-: जीआईसी स्यालीधार में कार्यरत शिक्षक डा. प्रभाकर जोशी का शोध पत्र नवीं नेशनल टीचर्स साइंस कांग्रेस के लिए चयनित हुआ है| ‘इन्नोवेटिव प्रैक्टिसेज एन…

IMG 20181208 WA0009

IMG 20181208 WA0009

अल्मोड़ा-: जीआईसी स्यालीधार में कार्यरत शिक्षक डा. प्रभाकर जोशी का शोध पत्र नवीं नेशनल टीचर्स साइंस कांग्रेस के लिए चयनित हुआ है| ‘इन्नोवेटिव प्रैक्टिसेज एन टीचिंग लर्निंग प्रोसेस आँफ साइंस एट सेकंड्री लेवल’ नाम के शोध पत्र को वह 14 से 16 दिसंबर को गुजरात के विक्रम ए. साराभाई कम्यूनिटी साइंस सेंटर अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम में मौखिक प्रस्तुति देकर प्रस्तुत करेंगे|
डा. जोशी इसी वर्ष अप्रैल में नेशनल ज्यूरी मिटिंग(आईसीटी) के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं| अभी हाल में ही उनके छात्र निर्मल कार्की द्वारा सर विश्वैश्रैय्या इंडिस्ट्रीयल एंड टेक्नोलाँजिकल म्यूजियम बैंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञाय संगोष्ठी में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं| डा. जोशी के शोध पत्र का राष्ट्रीय पटल पर चयनित होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चंद, डायट प्राचार्य राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुमंत राम, रमसा समन्वयक विनोद राठौर, डा. बीसी पांडे, जेपी तिवारी सहित अनेक शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है|

IMG 20181208 WA0008