Almora- विवेकानंदपुरी वार्ड वासियों ने आपसी सहमति (Mutual consent) से सुलझाया मार्ग व निकासी नाली का विवाद, धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने की थी पहल

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- Almora– धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की पहल पर विवेकानंद पुरी वार्ड वासियों ने विगत 15 वर्षों से चला आ रहे विवाद को…

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- Almoraधर्मनिरपेक्ष युवा मंच की पहल पर विवेकानंद पुरी वार्ड वासियों ने विगत 15 वर्षों से चला आ रहे विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया। लोगों ने आपसी सहमति के बाद मार्ग व पानी निकासी नाली बनाने के लिए एनओसी दे दी है।

यह भी पढ़े…

Almora कांंग्रेस हुई सक्रिय, बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा बैठक आयोजित

रविवार को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा (Almora) शहर को हैरिटेज सिटी बनाया जाने की मुहिम पर वार्ड से वार्ड चलो अभियान के तहत विवेकानंदपुरी वार्ड में बैठक की गई जिसमें मंच संय़ोजक विनय किरौला की पहल पर वार्ड वासियों के मध्य आपसी सहमति और सर्वसम्मति से रास्ते व नालियों का निर्माण पर सहमति बन पायी।

ज्ञातव्य हो कि विगत माह मंच संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा विवेकानंद पुरी वार्ड में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें वार्ड वासियों ने बताया कि मोहल्ले में आपसी सहमति न बन पाने के कारण रास्ते पानी की निकासी इत्यादि की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस पर मंच ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष से वार्तालाप की जिस पर पालिका प्रशासन ने मोहल्ले वासियों को आपसी विवाद निपटाने के पश्चात कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े…

Almora सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के 12 विद्यार्थी कैम्पस प्लेसमेंट में चयनित

जिसके तत्काल बाद आज विवेकानंदपुरी वार्ड में सभी लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी ने आपसी सहमति (Mutual consent) से एनओसी प्रदान की तथा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने पहल कर सभी लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी सहमति से इस कार्य को संपादित किया जिससे अब रास्ते एवं पानी की निकासी की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिलेगी तथा आपसी सद्भाव सहयोग एवं एकजुटता बनी रहेगी।

यह भी पढ़े…

Almora- कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign) के तहत हुए कई कार्यक्रम

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला, मयंक पंत, निरंजन पांडेय, मनीष भाकुनी, जीवन मेहरा, सुंदर लटवाल, प्रीति बिष्ट, भावना अधिकारी, पूजा बिष्ट, हरीश जोशी, दीपक रावत, सुंदर लटवाल, चंदन लटवाल, गणेश बिष्ट, भय्यू महाजन, बिमला चिलवाल, अमित चौधरी, दिनेश बिष्ट, सूरज टम्टा, चंपा दानू, शांति डालाकोटी, हरीश जोशी, चंदन सिंह लटवाल, बिमला नेगी, ममता जोशी, पूजा दानू इत्यादि लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw