राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता (Women hockey tournament)- अल्मोड़ा की टीम ने बनाई फाइनल में जगह

अल्मोड़ा, 20 मार्च 2021 विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा, हॉकी उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता (Women hockey…

Women hockey tournament

अल्मोड़ा, 20 मार्च 2021

विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा, हॉकी उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता (Women hockey tournament) आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रारम्भ हो गई है। मुख्य अतिथि पूर्व प्रो. एसएसजे परिसर अल्मोड़ा अनुराधा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी और बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।


अल्मोड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अल्मोड़ा महिला हॉकी टीम (Women hockey tournament) के नाम रहा। अल्मोड़ा की टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत देहरादून की टीम को एकतरफा 5-0 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़े…

Almora- अमित बिष्ट बने जिलाध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला देहरादून और पिथौरागढ़ की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम विजय रही।
प्रतियोगिता (Women hockey tournament)
में उद्घाटन मुकाबला देहरादून और पिथौरागढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम ने पिथौरागढ़ को एकतरफा मुकाबले में 5-0 के अंतर से परास्त किया। इस दौरान पहले दिन प्रतियोगिता में कई लीग मुकाबले खेले गये।

यह भी पढ़े…

Almora- आम आदमी पार्टी का धरना जारी

इसके बाद हुए (Women hockey tournament) सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मुकाबला अल्मोड़ा और देहरादून टीम के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने देहरादून की टीम को 5-0 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दूसरा सेमीफाइनल नैनीताल बनाम हरिद्वार के बीच कल रविवार 21 मार्च की सुबह 8 बजे खेला जायेगा। कल दोपहर में ही 1 बजे से अल्मोड़ा बनाम दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा।

विक्टोरिया क्लब और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित महिला हॉकी प्रतियोगिता (Women hockey tournament) में प्रदेश भर के 9 जिलों की 10 टीमें के 150 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।


मैच में रैफरी की भूमिका में विकास जोशी, भानू अग्रवाल, अमित कटारिया, मोहित सिंह, कुंदन कनवाल, राजेंद्र कनवाल रहे।
प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ाधिकारी सी.एल.वर्मा, हॉकी उत्तराखंड के हॉकी अल्मोड़ा अध्यक्ष लियाकत अली खान, हॉकी अल्मोड़ा सचिव पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, अरविन्द जोशी, अजय वर्मा, अजीत कार्की, किशन लाल, गिरिराज साह, संजय वर्मा, मयंक कार्की, अतुल वर्मा, सूरज वाणी, शंकर जोशी, रितिकराज, संजय गुरुरानी, किशन खोलिय, जगदीश चौहान, अभिनव जगाती, ललित कनवाल, चन्दन लटवाल, गणेश शाही, दीपक शाही आदि खेल उपस्थित रहे।

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पंवार व हॉकी उत्तराखंड ने जिला प्रशासन व विशेष तौर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने उत्तराखंड में विलुप्त दिख रही महिला हॉकी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत पुनः जीवन्त करने के लिये स्वयं आगे आये। उनके इस प्रयास की सभी खेल प्रेमियों, महिला खिलाड़ियों व अल्मोड़ा वासियों ने सराहना की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/