चौखुटिया में चोरी की घटना का अनावरण करने की मांग, प्रशासन को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा:- चौखुटिया के झुंडुंगा के दीपाकोट में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है| जिलापंचायत सदस्य राधा…

IMG 20181207 WA0032

IMG 20181207 WA0034

अल्मोड़ा:- चौखुटिया के झुंडुंगा के दीपाकोट में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है| जिलापंचायत सदस्य राधा पांडे के नेतृत्व में कई लोगों ने अपरजिलाधिकारी केएस टोलिया को ज्ञापन देकर मामले का शीघ्र खुलासा करते हुए मामले को राजस्व पुलिस से हटाकर रेग्यूलर पुलिस को सौंपने की मांग की| लोगों ने कहा कि इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लोग खुद को असुरक्षित समझ रहे हैं| एक हफ्ते बाद भी राजस्व पुलिस के हाथ खाली हैं| ज्ञापन में पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, त्रिलोचन जोशी, दानिश खान, अमित मल्होत्रा, कमल पंत आदि मौजूद थे|

IMG 20181207 WA0032