पिथौरागढ़ सहयोगी, 18 मार्च 2021
उत्तराखंड (Uttarakhand) कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव जगत सिंह खाती ने भाजपा के 4 साल के शासनकाल पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
यहां जारी एक बयान में खाती ने कहा कि इन 4 सालों में उत्तराखंड पूरी तरह बेहाल हो चुका है। बेरोजगारी और महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं से उत्तराखंड इन 4 सालों में वंचित रहा।
यह भी पढ़े..
Uttarakhand- 4 सालों में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर: खाती
कहा कि अपनी नाकामी के चलते भाजपा को उत्तराखंड मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना पड़ा और मुख्यमंत्री बदलने के लिए भी कोई विधायक इस लायक नहीं रहा, जिसको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाता।
उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री से भी उत्तराखंड की जनता को कोई आस नहीं दिख रही है। जनता का भाजपा सरकार से विश्वास उठ चुका है और वह 2022 में कांग्रेस की सरकार लाने का मन जनता बना चुकी है।