घर में अकेले युवक ने किया यह काम परिजनों में मचा कोहराम

 सोमेश्वर थाना क्षेत्र की है घटना अल्मोड़ा । सोमेश्वर थाना क्षेत्र के  वमनफल्यां गांव में एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर…

 सोमेश्वर थाना क्षेत्र की है घटना

अल्मोड़ा । सोमेश्वर थाना क्षेत्र के  वमनफल्यां गांव में एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। 

जानकारी के मुताबिक  तेईस वर्षीय युवक विक्रम मेहरा ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने सूचना के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वमनफल्यां गांव निवासी सुरेंद्र मेहरा का 23 वर्षीय पुत्र विक्रम मेहरा उर्फ विक्की गुरुवार को घर पर अकेला था। मां किसी काम से कहीं गई थी। करीब नौ बजे के आसपास विक्रम की मां घर लौटी तो देखा बंद कमरे में वह बल्लियों के सहारा लटका हुआ था। घटना की सूचना सोमेश्वर थाने में दी गई। सूचना के बाद कोतवाल संजय गर्ब्याल मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर उसका पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया| पता चला है कि  विक्रम कभी कभार वाहन चलाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। जिस कारण उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|