एक किलो चरस के साथ तस्कर को धर दबोचा

पिथौरागढ़। पुलिस ने यहा एक किलों चरस के साथ मुनस्यारी के एक युवक को धर दबोचा। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के…

5PTHP 4

पिथौरागढ़। पुलिस ने यहा एक किलों चरस के साथ मुनस्यारी के एक युवक को धर दबोचा। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी, एंटी ड्रग टास्क फोर्स और जाजरदेवल थाने की संयुक्त टीम ने बुधवार को पंडा नौला तिराहे के पास से 19 वर्षीय अनिल कोश्यारी पुत्र स्व. त्रिलोक कोश्यारी, निवासी ग्राम उच्छेती मुनस्यारी को 1 किलो चरस के साथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना जाजरदेवल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सफलता पर एसपी आरसी राजगुरु ने पुलिस टीम को 25 सौ रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।