जिला विकास सेवा प्राधिकरण के सचिव के खाते से धोखाधड़ी कर निकाली रकम वापस दिलाई, 27 नवंबर को खाते से निकाली गई थी रकम

अल्मोड़ा-: जिला विधक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. शेष चन्द्र के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए की रकम निकाले जाने की घटना…

अल्मोड़ा-: जिला विधक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. शेष चन्द्र के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपए की रकम निकाले जाने की घटना के बाद पुलिस की टीम ने 96 हजार रुपए वापस दिला दिए हैं| उन्होंने 27 नवंबर को उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए निकालने की शिकायत की थी| जालसाजों ने उन्हें दो अज्ञात नंबरों 7065319782 व 9662011190 से काँल कर क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करने के बाद 60 हजार व 40 हजार की संख्या में कुल एक लाख रुपए की निकासी की थी| साइबर सैल ने तत्काल संबंधित बैंक व नेडल अधिकारी गेटवे से वार्ता कर इसकी सूचना दी और मंगलवार को 96 हजार रुपए वापस पाने में सफलता पाई| डा. शेष चंद्र ने पुलिस की तत्परता व प्रयासों की सराहना की है|