राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर NSS camp प्रारंभ

NSS camp- अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर NSS camp आज से शुरू हो गया है। शिविर…

NSS camp

NSS camp-

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर NSS camp आज से शुरू हो गया है। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह द्वारा किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन और सेवा की आदत बनाने में सहायक है। कहा कि इस प्रकार के शिविर स्वयंसेवकों को सीधे समाज से जोड़ने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपाली कनवाल ने भी NSS camp शिविर के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़े..

Almora- निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की हड़ताल (Bank strike)

Almora सेवा पुस्तिका व अन्य व्यक्तिगत पत्रावलियों का डिजिटाइजेशन देहरादून में कराने का विरोध

इस दौरान लीलाधर पपने, कैलाश चंद्र जोशी तथा सेवायोजन स्वयंसेवक पूनम, सीमा, गीता, सुनीता, प्रदीप, अमित, हरीश आदि मौजूद रहे। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़े..

Almora गैरसैंण कमिश्नरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना

Almora: उपपा का आरोप- गैरसैंण (Gairsain) को नई कमिश्नरी बनाना भाजपा की साजि

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/