Pithoragarh- साहसिक खेल व्यक्तित्व विकास में कारगर

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 मार्च 2021Pithoragarh– साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था आइस के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। समापन समारोह…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 मार्च 2021
Pithoragarh
साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था आइस के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवक-युवतियों के व्यक्तित्व के विकास में बहुत कारगर साबित होते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की सहायता करने के लिए भी शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- विद्यार्थियों को बताया चमत्कारों का वैज्ञानिक सच

जिला पर्यटन विकास परिषद Pithoragarh के सहयोग से स्थानीय घुनसेरा गांव में यह शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य कोषाधिकारी डा. पंकज कुमार शुक्ला और जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने किया।

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- लंबे समय से जमे कर्मियों के ट्रांसफर की मांग

शिविर के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिविजन मनोज कुमार द्विवेदी, पैनल लायर मोहन सिंह नाथ, पीएलवी विनीता कलौनी, मर्म चिकित्सक जगदीश कलौनी, उर्ग के ग्राम प्रधान नीलाम्बर-पिताम्बर जोशी, घुनसेरा गांव के ग्राम प्रधान कमला देवी, प्रकाश भट्ट, एड. गिरीश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश पुनेडा, हरिवरन भंडारी आदि ने अपने अनुभव साझा कर मार्गदर्शन किया।

जिले की सभी 8 विकास खंडों के 25 प्रशिक्षणार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक वासू पांडेय, चंचल प्रसाद, नन्दा, मुकेश गिरी, शुभम, लोकेश पंवार, सहायक हरीश ऐठानी, पवन कुमार, अनुपम बेरी आदि द्वारा बोल्डरिंग, लोंग पिच क्लाईम्बिंग, जूमारिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग, गांठ अभ्यास, हिमालय, माउन्टैन मैनर, टर्मिनोलोजी, प्राथमिक चिकित्सा, माउन्टैन हैजार्ड, केजुअल्टी इवैक्युवेन, इम्प्रोवाइज स्ट्रेचर बनाना आदि का गहन अभ्यास कराया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/