Uttarakhand- विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, 16 मार्च को नगर में विशाल रैली और जनसभा का आयोजन

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 मार्च 2021Uttarakhand– पिथौरागढ़ जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को रामलीला मैदान में एक बैठक आयोजित की जिसके…

uttarakhand

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 मार्च 2021
Uttarakhand
पिथौरागढ़ जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को रामलीला मैदान में एक बैठक आयोजित की जिसके बाद नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि जब तक विकास प्राधिकरण निरस्त नहीं हो जाता संघर्ष जारी रखेंगे। मोर्चा के जिला संयोजक एडवोकेट मोहन चंद्र भट्ट ने नई रणनीति अख्तियार करते हुए आगामी 16 मार्च को नगर क्षेत्र में एक विशाल रैली और जनसभा करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- खाई में गिरी कार, 3 लोग गंभीर

उत्तराखंड (Uttarakhand) से बड़ी खबर- मदन कौशिक बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर

बैठक में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक भट्ट ने कहा कि सरकार जनता की बात गंभीरता से नहीं ले रही है और विकास प्राधिकरण जैसे गलत निर्णय जबरन जनता पर थोपे जा रहे हैं, जिसका सभी पहाड़ी क्षेत्रों में पुरजोर विरोध जारी है।

कोर कमेटी सदस्य सुशील खत्री, चंद्रप्रकाश ने कहा कि आगामी रैली की तैयारियों को लेकर मोर्चा ने कमर कस ली है। घर-घर जाकर लोगों को विकास प्राधिकरण खामियों के बारे में बताया जाएगा और एकजुट कर 16 मार्च को नगर क्षेत्र में एक विशाल रैली निकाली जाएगी।

बैठक में दयानंद भट्ट, बुद्धि बल्लभ, पीडी, महादेव भट्ट, सुरेश जोशी, गिरीश, शंकर राम, अशोक पांडे व गोविंद बिष्ट आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/