Pithoragarh- लंबे समय से जमे कर्मियों के ट्रांसफर की मांग

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 मार्च 2021पिथौरागढ़ (Pithoragarh) विभिन्न विभागों में लंबे समय से जमे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण राजकीय हित में बताते हुए मुख्यमंत्री से…

pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 08 मार्च 2021
पिथौरागढ़
(Pithoragarh) विभिन्न विभागों में लंबे समय से जमे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का स्थानांतरण राजकीय हित में बताते हुए मुख्यमंत्री से इस पर कार्यवाही की मांग की गई है।

इस संबंध में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया।

यह भी पढ़े…

Pithoragarh- साहसिक खेल (adventure games) व्यक्तित्व विकास में कारगर

Pithoragarh- कर्मचारी नेता बिष्ट के निधन पर जताया शोक

ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय में कई सरकारी विभागों में लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनेक वर्षों से कार्यरत हैं। कई वर्षों से एक ही जगह होने से उनके द्वारा राजकीय कार्यों को करने में रुचि नहीं ली जा रही है। इससे कार्यों के संपादन में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

कहा है कि इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका राजकीय हित में ट्रांसफर करवाने की कार्यवाही करने की मांग की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/