अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर- कोरोना (corona) शून्य हुआ अल्मोड़ा

कोरोना (corona)काल में पहली बार अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर आई है।

कोरोना (corona) काल में पहली बार अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर आई है।

अल्मोड़ा, 04 मार्च 2021- कोरोना (corona) काल में पहली बार अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर आई है अल्मोड़ा में आज कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। यानि अल्मोड़ा जिला आज की तिथि यानि 04 मार्च को कोरोना शून्य हो गया है।

यह भी पढ़े….

केएमओयू बस हादसा अपडेट (Almora) …तो तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, वाहन में 3 मासूम भी थे सवार पढ़ें पूरी खबर


प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में आज भी कोई कोरोना पॉजिटिव केस नही आया है। वर्तमान में जिले में कोरोना (corona) के कुल केस 3334 केस सामने आए जिसमें 3309 स्वस्थ हो गए।
एक्टिव केस की संख्या शून्य है। जबकि 25 संक्रमितों की मौत हुई है। यह भी बताते चलें कि अल्मोड़ा में कोरोना का पहला के केस पिछले वर्ष 5 अप्रैल को आया था।

यह भी पढ़े….

Almora- मुख्यमंत्री के फैसले से बदल जाएगी अल्मोड़ा की पहचान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ‌की प्रतिक्रिया

Almora- तीरथ के सीएम बनने पर अल्मोड़ा में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw