भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत जताई, जिला सम्मेलन मे अनिल पुनेठा अध्यक्ष और जगदीश पाठक बने सचिव

वैज्ञानिक चेतना और संवहनीय विकास विषय पर हुई संगोष्ठी अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सम्मेलन में वक्ताओं…

वैज्ञानिक चेतना और संवहनीय विकास विषय पर हुई संगोष्ठी

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सम्मेलन में वक्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि ग्लेशियरों का सिकुड़ना समूचे संसार के लिए खतरनाक हैं। इसके लिए वातानुकूलित होटलों में बड़े बड़े सेमीनार हो रहे हैं परंतु धरातल पर कुछ काम नहीं हो पा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि हर साल वृक्षारोपण के आंकड़े प्रस्तुत होते हैं परंतु अगले वर्ष के वृक्षारोपण तक एक भी पेड़ जिंदा नहीं रहता है। कहा गया कि जमीनी स्तर पर कार्य किए जाने की जरूरत है। डॉ. महेंद्रसिंह मिराल ने अपना शोध आलेख पढ़ा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति उत्तराखंड के पूर्व महासचिव एवं दून साइंश फोरम के महासचिव विजय भट्ट, पूर्व उप शिक्षा निदेशक विपिन चंद्र जोशी, कुमाऊं विश्व विद्यालय परिसर अल्मोड़ा शिक्षा संकाय की प्रो विजया ढौढियाल, प्रमोद तिवारी, जे पी तिवारी, गरिमा राणा, सुरेंद्रसिंह रावत, नीरज पंत आदि ने अपने विचार रखे। संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष अनिल पुनेठा ने किया।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति देहरादून से आए विजय भट्ट की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष – अनिल पुनेठा, उपाध्यक्ष – डॉ महेंद्र सिंह मिराल, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रकाश जोशी, गरिमा राणा, सचिव – जगदीश पाठक, संयुक्त सचिव – मोतीप्रसाद साहू, भगतसिंह बगडवाल, जे पी तिवारी, श्रीमती मीनू जोशी, कोषाध्यक्ष – प्रमोद तिवारी तथा नीरज पंत, उदय किरौला, सरस्वती आर्या, रमेश दानू, सतीश भट्ट, शंकर दत भट्ट, डॉ धाराबल्लभ पांडे, अशोक पंत, युगल मठपाल, गोविंद सिंह रावत कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। श्रीमती प्रतिभा चौहान – स्याल्दे, गीता जोशी-ताड़ीखे, कृपालसिंह शीला-भिकियासैंण, प्रमोद कांडपाल – धौलादेवी, सुरेन्द्र सिंह रावत-चौखुटिया, जेपी तिवारी – द्वाराहाट, मोतीप्रसाद साहू – हवालबाग, गीता राना – लमगड़ा तथा युगल मठपाल ताकुला के ब्लाक संयोजक चुने गए।
इस अवसर पर अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन आनंद सिंह बगडवाल, गिरीश चंद्र मल्होत्रा, गणेश दत्त भट्ट, जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे, बाल मंच की उपासना तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में पूर्व जिला सचिव गरिमा राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बाद में नई कार्यकारिणी की बैठक में शीतकालीन अवकाश में अल्मोड़ा में बच्चों की 5दिन की कार्यशाला रखने पर सहमति बनी।