चिलियानौला की पहली नगर पालिका को विकास के रुप में विधायक ने दिये दस लाख

उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदो को दिलायी शपथ रानीखेत सहयोगी- रानीखेत के चिलियानौला में गठित पहली नगर पालिका को संवैधानिक रूप…

IMG 20181202 WA0027

उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदो को दिलायी शपथ

IMG 20181202 WA0027

रानीखेत सहयोगी- रानीखेत के चिलियानौला में गठित पहली नगर पालिका को संवैधानिक रूप से अध्यक्ष मिल गया हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष के रुप में कल्पना देवी देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। प्रशासक के रुप में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने अध्यक्ष एवं सभी सात सभासदो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने पालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना हुए विधायक निधी से विकास कार्य के लिये दस लाख रुपये व कूड़ा निस्तारण के लिए दो ई-रिक्शा देने की घोषणा की।
चिलियानौला नगर पालिका इसी साल अस्तित्व में आयी हैं। जिसकी पहली अध्यक्ष कल्पना देवी बनी हैं। रविवार को राजकीय आदर्श प्राइमरी विद्यालय चिलियानौला के प्रांगण में समपन्न शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कल्पना देवी के उपरांत सभी सात सभासद दीपक कुमार, कमला बिष्ट, बीना नेगी, नबल किशोर पाण्डे, अरुण रावत, लच्छम सिंह व उमा रावत को एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने कहा कि चिलियानौला नगर पालिका लोगो के विश्वास पर खरा उतरे तथा एक आदर्श पालिका बनें ऐसी वे कामना करते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास को ध्यान में रखते हुवे पूर्व सीएम हरीश रावत की दूरदर्शी सोच के कारण इस पालिका का गठन हुआ है। जिसका उददेश्य भविष्य में रानीखेत को इसमें सम्मिलित किया जा सके। इस मौके पर उन्होने पालिका के विकास हेतू विधायक निधी से दस लाख रुपये व कूड़ा निस्तारण के लिये दो ई-रिक्शा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होने पालिका विकाश हेतू अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वे अपने घोषणा पत्र के साथ साथ जन समस्याओ को पूरा करने में खरा उतरेंगी तथा सभी को साथ लेकर पालिका का विकास करेंगी। ऐसा उनका लक्ष्य हैं। समारोह की विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख ताडीखेत रचना रावत, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल व छावनी परिषद सीईओ ज्याति कपूर ने अपने सम्बोधन में पालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन पुर्व तहसीलदार दामोदर पाण्डे ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोपाल राम, पुर्व प्रधान कविन्द्र सिंह, पालिका ईओ संजय कनवाल, हेम चन्द्र, चंदन रावत, बंशीधर मठपाल, जीवन कुवार्बी, सतीश नेगी सहित अनेक लोग थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पालिका बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई|

IMG 20181202 WA0025

——————————————
शपथ ग्रहण समारोह उपरांत नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष कल्पना देवी की अध्यक्षता में चिलियानौला पालिका बोर्ड की पहली बैठक समपन्न हुईं। बैठक में विकाश के पहलुओ पर की गयी चर्चा।
राजकीय आदर्श प्राइमरी विद्यालय में आज रविवार को आयोजित नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक में पालिकाध्यक्ष कल्पना देवी द्वारा अध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया गयां तत्पश्चात उनकी अध्यक्षता में बोर्ड की प्रथम बैठक समपन्न हुई। जिसमें पालिका क्षेत्र के विकाश के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। ईओ संजय कनवाल ने बताया कि पालिका कि प्रथम बैठक समपन्न हुई | जिसमें सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओ रखा गयां।  बैठक में पालिकाध्यक्ष कल्पना देवी, सभासद दीपक कुमार, कमला बिष्ट, बीना नेगी, नबल किशोर पाण्डे, अरुण रावत, लच्छम सिंह, उमा रावत व ईओ संजय कनवाल उपस्थित थे।