खैरना से चुराई गई मोटरसाइकल द्वाराहाट से बरामद

अल्मोड़ा:- खैरना से चुराई गई मोटर साईकिल द्वाराहाट से बरामद हुई है| 30 नवंबर को द्वाराहाट थाने से उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट ने थाना क्षेत्र…

IMG 20181202 WA0019

IMG 20181202 WA0019

अल्मोड़ा:- खैरना से चुराई गई मोटर साईकिल द्वाराहाट से बरामद हुई है| 30 नवंबर को द्वाराहाट थाने से उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान व शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक लावारिस मोटर साइकिल यूके 04 एन- 0 771 पल्सर 200सीसी पीले नारंगी कलर की मिलने पर थाना द्वाराहाट में दाखिल की गई |
थाना प्रभारी द्वाराहाट अशोक कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल की पहचान हेतु अपने स्तर से प्रयास किए गए तथा वायरलेस के माध्यम से भी सूचना के उपरांत पता चला कि यह गाड़ी रानीखेत राजस्व क्षेत्र बम्सयू खैरना मोटर मार्ग से चुराई गई है इस सम्वन्ध में राजस्व क्षेत्र बमस्यू तहसील रानीखेत में मोहित खनायत निवासी बोरा गाँव भुजान ने दिनाक 26 नवंबर को मु0 अ0 संख्या 1/18 धारा 379 भादवी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है | माना जा रहा है कि चोर बाईक को द्वाराहाट तक लाए फिर वहीं छोड़ गए|