सड़क हादसे में दो ने गवाई जान , सात घायल

 मृतकों में एक धारचूला और एक नेपाल का रहने वाला, धारचूला से मुनस्यारी के जलथ जा रहा था बोलेरो वाहन शनिवार रात 12 बजे मुनस्यारी…

 मृतकों में एक धारचूला और एक नेपाल का रहने वाला, धारचूला से मुनस्यारी के जलथ जा रहा था बोलेरो वाहन

शनिवार रात 12 बजे मुनस्यारी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

पिथौरागढ़। मुनस्यारी क्षेत्र में बारात में शामिल एक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार 2 लोगो की मौत की सूचना है।दुर्घटना में 7 लोग घायल बताये जा रहे है।
घायलों को जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बोलेरो वाहन यूके 05-सीए 2910 शनिवार को बारातियों को लेकर धारचूला से मुनस्यारी के जलथ क्षेत्र के लिए ज%