गोकुल मेहता बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन (pharmacist association) के प्रांतीय उपाध्यक्ष

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (pharmacist association) उत्तराखंड के द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनावो में गोकुल मेहता उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। अल्मोड़ा, 02 मार्च 2021- डिप्लोमा फार्मासिस्ट…

IMG 20210302 WA00152

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (pharmacist association) उत्तराखंड के द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनावो में गोकुल मेहता उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए।


अल्मोड़ा, 02 मार्च 2021- डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (pharmacist association) उत्तराखंड के द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनावो में गोकुल मेहता उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए।

यह भी पढ़े…..

Uttarakhand- ठेला लगाने वाले युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम


इन चुनावों के लिए 28 फरवरी को मतदान हुआ था। 01 मार्च को हुई मतगणना में गोकुल मेहता प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। गोकुल मेहता वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला में कार्यरत हैं और उन्हें लंबा संगठनिक अनुभव भी है।

उनके pharmacist association के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर गजेंद्र पाठक, एमसी अधिकारी, कैलाश जोशी, एनआर आर्या, डीके जोशी, एनडी सती, शिवचरण, रजनीश जोशी, डीपी जोशी , ललित नेगी, आनंद पाटनी, प्यारे लाल, मनोहर मेहता, एनसी जोशी, प्रेम चंद्र, आरएस भोज, टीआर तयान, डीके पांडे, कैलाश थापा, आरएस चौहान, डीसी पाठक, जेएस देवड़ी , पीएस कोरंगा आदि फार्मासिस्टों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।

संगठन के अन्य पदाधिकारियों मे प्रताप सिंह पंवार अध्यक्ष, गिरीश भूषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरएस ऐरी महामंत्री, जेसी पाठक संगठन मंत्री, सुरेश पालीवाल संयुक्त मंत्री, केआर आर्या कोषाध्यक्ष तथा उर्मिला द्विवेदी संप्रेषक चुनी गई।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1