Nainital- छावनी परिषद के आउटहाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नैनीताल, हिमानी बोहरानैनीताल (Nainital) नगर के भवाली रोड में छावनी परिषद के आउटहाउस में सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व…

Nainital Outhouse m lagi aag lakho ka nukshan

नैनीताल, हिमानी बोहरा
नैनीताल (Nainital) नगर के भवाली रोड में छावनी परिषद के आउटहाउस में सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मु​ताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे भवाली रोड​ स्थित आउटहाउस में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन व पुलिस कर्मियों द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

आउटहाउस पूरी तरह से लकड़ी का बना होने के चलते आग ने एकदम से विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें पूरा आउटहाउस जल कर खाक हो गया।

यह भी पढ़े…..

Nainital- दहेज के लिए पत्नी का गला दबाकर की हत्या

Nainital — जंगल में लगी भीषण आग, बकरियों के जलने की आशंका

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आउटहाउस में 6 परिवार रहते थे सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लेकिन घर के अंदर रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

सूचना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा भी आग बुझाने में योगदान दिया गया तथा उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वसान दिया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/