फूड प्वाइजनिंग मामला, देर रात तक पांच और मरीज लाए जाएंगे अल्मोड़ा, प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा, व्यापार मंडल ने भी व्यापारियों को जारी की अपील

शनिवार दिन में अल्मोड़ा बेस अस्पताल में लाए गए चार मरीज अल्मोड़ा-: कपकोट के बास्ती में विवाह भोज के बाद फूड प्वाइजनिंग की चपेट में…

शनिवार दिन में अल्मोड़ा बेस अस्पताल में लाए गए चार मरीज

अल्मोड़ा-: कपकोट के बास्ती में विवाह भोज के बाद फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आए लोगों का उपचार जारी है, इस दर्दनाक घटना में अभी तक तीन मरीजों की मौत हो गई है सैकड़ों लोगों का उपचार चल रहा है बागेश्वर, बेरीनाग, पिथौरागढ़, हल्द्वानी व अल्मोड़ा के अस्पतालों में उपचार चल रहा है| शुक्रवार को कपकोट के विधायक ललित फर्स्वाण व जिंप अध्यक्ष के गनर नरेन्द्र अस्पताल में लाए गए| उनका उपचार चल रहा है| शनिवार को ललिता, सुंदर सिंह, तारा सिंह, भूपाल सिंह अल्मोड़ा लाए गए जिसमें ललिता को छोड़ सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया| अभी अल्मोड़ा में तीन  मरीज भर्ती हैं लेकिन बागेश्वर से तीन और बेरीनाग से दो मरीजों को बेस अस्पताल रेफर किए जाने की सूचना है|एसडीएम विवेक राय ने बताया कि फिलहाल पांच मरीजों को अल्मोड़ा लाए जाने की सूचना आ रही है, अस्पतालों को सजग कर दिया गया है|उन्होंने कहा कि सीएमओ, सीएमएस व डाक्टरों को आगाह कर दिया है|साथ ही प्रशासन लगातार डाक्टरों व बागेश्वर प्रशासन के संपर्क में है, अल्मोड़ा हार्ट केयर के डाक्टरों को भी सतर्क किया गया है|
इधर व्यापारमंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने सभी व्यापारियों से अपने स्तर से मदद को जुट जाने की अपील की है|