एड्स दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, हुई कई प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा:- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई| रैली चौघानपाटा से नंदादेवी तक गई| एएनएमटीसी की छात्राओं…

IMG 20181201 165935

IMG 20181201 WA0039

अल्मोड़ा:- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई| रैली चौघानपाटा से नंदादेवी तक गई| एएनएमटीसी की छात्राओं के अलावा आशा व अन्य विद्यालयों की छात्राएं मौजूद रहे| सीएमओ डा. विनीता साह ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया|
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई| पोस्टर प्रतियोगिता में एडम्स इंटर काँलेज की प्रियंका टम्टा प्रथम, आर्यकन्या इंटर काँलेज की कुमारी रहनुमा अंसारी , एडम्स की भूमिका बोरा तृतीय स्थान पर रही| स्लोगन प्रतियोगिता में एडम्स की दीक्षा कांडपाल प्रथम, आर्यकन्या की हेमा रावत द्वितीय, जीजीआईसी की प्रीति ढैला तृतीय स्थान पर रही| इस मौके पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए|
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता ह्यांकि, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, रक्तकोष अधिकारी डा. आरएस शाही, ललित पांडे, दीपक भट्ट, संजय जोशी, रवि मिश्रा, हिमांगी जोशी कार्की, सतीश चंद्र सती, नीलम टोड, मीना जोशी, योगेश जोशी, भारत कुमार, भागवत मनराल, हिमांशु मुस्यूनी, गोकुलानंद जोशी, सुंदर जीना सहित अनेक लोग मौजूद थे|

IMG 20181201 165935