Syalde news- मिट्टी खोदते वक्त टीले में दबी तीन महिलाएं

स्याल्दे(Syalde) तहसील अन्तर्गत नींबू गैर गांव की तीन महिलाएं मिट्टी खोदते वक्त टीले के नीचे दब गयी जिनका प्राथमिक उपचार पीपीपी मोड सीएचसी भिकियासैण में…

स्याल्दे(Syalde) तहसील अन्तर्गत नींबू गैर गांव की तीन महिलाएं मिट्टी खोदते वक्त टीले के नीचे दब गयी जिनका प्राथमिक उपचार पीपीपी मोड सीएचसी भिकियासैण में किया गया।

भिकियासैंण, 28 फरवरी 2021- स्याल्दे (Syalde) तहसील अन्तर्गत नींबू गैर गांव की तीन महिलाएं मिट्टी खोदते वक्त टीले के नीचे दब गयी जिनका प्राथमिक उपचार पीपीपी मोड सीएचसी भिकियासैण में किया गया। बेहतर उपचार के लिए दोनों को रामदत्त जोशी राजकीय अस्पताल रामनगर के लिए रैफर किया गया है।

यह भी पढ़े…

द्वाराहाट – सीएम त्रिवेंद्र (cm trivendra)ने कहा प्रदेश में नए जिलों की संभावना नहीं, मंत्री मंडल विस्तार के संकेत दिए

Pithoragarh- 27 को मिला पहला मरीज, 27 को पहली मौत और 27 को पिथौरागढ़ कोरोना मुक्त


ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष Syalde कुबेर सिंह कठैत सहित परिजन तीनों घायलों नीमा,दीपा, चंपा को सीएचसी भिकियासैण लाए यहां उनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया गया।

इधर अस्पताल के प्रबंधक डा. .पी एस मेहरा ने बताया तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सी टी स्कैन व बेहतर इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भेज दिया है।

उत्तरा न्यूज चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw