Uttarakhand Breaking- 21 वर्षीय युवक स्मैक (smack) के साथ गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी, 27 फरवरी 2021Uttarakhand– युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है। नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए अब तक…

uttarakhand

हल्द्वानी, 27 फरवरी 2021
Uttarakhand
युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है। नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए अब तक कई युवा (smack) गिरफ्तार हो चुके है। युवाओं को नशे की लत से बचाना आज पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती भरा कार्य हो गया है।

हल्द्वानी मुखानी पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को स्मैक (smack) साथ दबोचा है जबकि सह अभियुक्त वांछित कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- चुनावी मूड में सरकार— 17 कार्यकर्ताओं को दी लालबत्ती

Uttarakhand- डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को मुखानी पुलिस द्वारा ब्लाक तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान अभियुक्त हरीश कुमार उम्र 21 वर्ष गंगवार पुत्र छेदालाल, निवासी ग्राम रिछा बंजरिया थाना देवरनिया बरेली के कब्जे से 2.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कुछ दिन पहले रिच्छा निवासी एक युवक से यह स्मैक खरीद कर लाया था।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि ​अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। वही, सह—अभियुक्त को धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित कर इसके विरूद्ध जांच जारी है। पुलिस टीम में एसआई महेश जोशी व प्रदीप पिल्खवाल मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/