Pithoragarh- लेलू स्पोर्ट्स काॅलेज में स्थानीय लोगों की उपेक्षा से रोष, निर्माण कार्य बंद करने की दी चेतावनी

pithoragarh

pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 25 फरवरी 2021
पिथौरागढ़
(Pithoragarh) जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम लेलू में निर्माणाधीन स्पोट्र्स काॅलेज में स्थानीय गांव के बेरोजगार युवाओं को काम दिये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई।

गुरुवार को पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेसियों व ग्राम सभा लेलू के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन दिया साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ने गौर नहीं किया तो मजबूरन लोग धरना-प्रदर्शन करने और निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 में पूर्व विधायक महर के प्रयासों से जिले में स्पोट्र्स काॅलेज के निर्माण को शासन से धन स्वीकृत हुआ था। ग्राम लेलू में भूमि चयन के बाद पूर्व विधायक महर ने काॅलेज की आधारशिला रखते स्थानीय बेरोजगार युवाओं से कार्य प्रारंभ कराया था।

यह भी पढ़े….

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) महाविद्यालय में उत्साह के साथ ‘विज्ञान सप्ताह’ जारी

Pithoragarh- महंगाई के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

कांग्रेस का आरोप है कि वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर बाहरी राज्यों व जनपदों के ठेकेदारों से कार्य करा रही है, जो कि स्थानीय लोगों के अस्तित्व पर चोट है।

कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी आनंद स्वरूप को बताया कि जब स्वीकृत स्पोट्र्स काॅलेज के लिए जिला मुख्यालय के विभिन्न ग्राम सभाओं में जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, तब पूर्व विधायक मयूख महर के अनुरोध पर लेलू के ग्रामवासियों ने एक हजार नाली गौचर व पनघट की जमीन खेल विभाग को इस शर्त के साथ निशुल्क दी थी कि स्पोट्र्स काॅलेज में ग्रामसभा के लोगों को ही उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जाएगी और निर्माण कार्य में स्थानीय युवाओं को वरीयता दिये जाने पर सहमति बनी थी, इसके बावजूद कार्यदायी संस्था स्थानीय लोगों की घोर उपेक्षा कर रही है, जिससे क्षेत्रवासियों भारी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh- आंवला घाट पेयजल योजना से कोई भी अवैध कनेक्शन नहीं: ईई

कांग्रेस नेताओं व लेलू के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए संबंधित विभाग की मनमानी पर रोक लगाने और काॅलेज के निर्माण कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों से कार्य लिये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।

यह भी पढ़े….

pithoragarh- वित्तीय सहयोग हेतु उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में विधायक महर के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, हीरा सिंह, रघुवीर गिरी, ग्राम प्रधान लेलू, यूथ कांग्रेस नेता ऋषेंद्र महर, राकेश पंत, शमशेर सिंह इगराल, गणेश सिंह, दिन्नू तिवारी, पवन माहरा समेत अनेक लोग शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/