अल्मोड़ा के डीएफओ पंकज कुमार का हुआ स्थानांतरण अल्मोड़ा आएंगे प्रवीण कुमार

शासन सत्र पर 2 दर्जन आइएफएस के हुए स्थानांतरण अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के डीएफओ पंकज कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की मांग…

transfer list 1

शासन सत्र पर 2 दर्जन आइएफएस के हुए स्थानांतरण

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के डीएफओ पंकज कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर वन विभाग के दोनो प्रभागों के कर्मी पिछले चार दिन से वन संरक्षक कार्यालय में जमे थे। कर्मचारियों ने 4 दिसंबर से नैनीताल मुख्यालय में धरना देने व हीं काम करने की चेतावनी दी थी।

पंकज कुमार के स्थान पर प्रवीण कुमार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा भेजा गया है, पहले भी प्रवीण कुमार की तैनाती अल्मोड़ा में की गई थी। न्यायालय के आदेश के बाद पंकज कुमार को अल्मोड़ा नियुक्ति दिए जाने के बाद प्रवीण कुमार का स्थानानंतरण हल्द्वानी वानिकी संस्थान में उपनिदेशक पद पर किया गया था। अल्मोड़ा से स्थानांतरित डीएफओ पंकज कुमार को मूल्यांकन आईटी देहरादून भेजा गया है। कुल 24 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। अल्मोड़ा में कर्मचारियों के उग्र तेवरों के बाद यह तय था कि शासन स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

                                यहां देखें पूरी स्थानांतरण सूची

 

transfer list 1

transfer 2

transfer list 3