हैड़ाखान हाॅस्पिटल की ओर से निशुल्क (Eye camp) नेत्र जांच शिविर 26 फरवरी को

निशुल्क नेत्र जांच शिविर (Eye camp) शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर पर्वतीय कार्यालय आदर्श शिक्षा संघ बड़गल भट्ट में आयोजित…

IMG 20210224 WA0005

निशुल्क नेत्र जांच शिविर (Eye camp) शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर पर्वतीय कार्यालय आदर्श शिक्षा संघ बड़गल भट्ट में आयोजित होगा।


अल्मोड़ा, 24 फरवरी 2021- श्री बाबा हैड़ाखान चेरिटेबल एंड रिसर्च हाॅस्पिटल चिलियानौला रानीखेत की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर (Eye camp) शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर पर्वतीय कार्यालय आदर्श शिक्षा संघ बड़गल भट्ट में आयोजित होगा।

Almora Breaking— सामान्य प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, मौत

इसके अलावा शिविर में आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच, मोतियाबिंद की जांच एवं मोतियाबिंद का लैंस वाला आॅपरेशन मुफ्त किया जाएगा। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को कैंप के दिन ही हैड़ाखान अस्पताल लाकर आपरेश की तिथि दी जाएगी। लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा।

साथ ही कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क का ओर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना होगा।

High Court Breaking— अल्मोड़ा (Almora) के सिविल जज सीनियर डिवीजन सस्पेंड

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

नमस्कार यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद

https://t.me/uttranews1