अल्मोड़ा में खाद्य तेल का मानक फेल,  राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर द्वारा पास किया गया खाद्य तेल के सैंपल को केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला ने पाया अधोमानक, अब विभाग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में

होली के अवसर पर लिए गये तीन नमूने भी हुए फेल अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा बाजार की प्रतिष्ठत दुकान से लिया गया खाद्य तेल का सैंपल फेल…

होली के अवसर पर लिए गये तीन नमूने भी हुए फेल

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा बाजार की प्रतिष्ठत दुकान से लिया गया खाद्य तेल का सैंपल फेल हो गया है| केन्द्री़य प्रयोगशाला कोलकाता ने इसे अधोमानक करार देते हुए स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित करार दिया है| इस प्रकरण में सबसे बड़ी बात यह है कि इस तेल के सैंपल को रुद्रपुर की प्रयोगशाला ने पास करार दिया था| खाद्य विभाग ने रिपोर्ट को चुनौती देते हुए केन्द्रीय प्रयोगशाला कोलकाता भेजा जहां इस सैंपल को अधोमानक बताया गया है| इसके बाद अब विभाग खाद्य सुरक्षा के नियमों के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है| इस वर्ष 22 फरवरी को अल्मोड़ा की लाला बाजार से ज्योति किरण ब्रांड के खाद्य तेल का नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा था| इस अपराध में छह माह की सजा एवं पांच लाख तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है| यह पूरी जांच प्रक्रिया अभिहीत अधिकारी एएस रावत के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने संपन्न की| इसके अलावा टीम द्वारा ताड़ीखेत में दो व दन्या में होली के दौरान लिए गए नमूने रुद्रपुर भी फेल घोषित हुए हैं| हालांकि अन्य 10 नमूने पास पाए गए हैं|