Uttarakhand- संदिग्ध परिस्थितियों में गायब नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया बरामद, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी, 22 फरवरी 2021Uttarakhand– सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से गायब एक नाबालिग किशोर को ढूढ़ने में पुलिस कामयाब हुई है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने…

uttarakhand

हल्द्वानी, 22 फरवरी 2021
Uttarakhand
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से गायब एक नाबालिग किशोर को ढूढ़ने में पुलिस कामयाब हुई है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किशोर को बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 20 फरवरी को ग्राम काला आगर, नैनीताल निवासी त्रिलोक सिंह मेवाड़ी पुत्र जयराम सिंह ने कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी की उनका नाबालिग पुत्र ​हेमंत मेवाड़ी उम्र 13 वर्ष 17 फरवरी की रात्रि को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से ​संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हो गया है।

Uttarakhand- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया क्षत्रिय जागरण स्मारिका का विमोचन

पुलिस ने सूचना के बाद मामले में तत्काल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच चौकी प्रभारी गन्ना सेंटर एसआई संजीत राठौड़ को सौंपी।

पुलिस ने बाजपुर, काशीपुर समेत कई संभावित स्थानों में लापता युवक की तलाश की। 21 फरवरी की रात को नाबालिग को रुद्रपुर बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है। 24 घंटे के भीतर नाबालिग को परिजनों के सपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों ने पुलिस की काफी प्रशंसा की।

पुलिस टीम में एसआई संजीत राठौड़ के अलावा कांस्टेबल परवेज अली व हेमंत चन्याल आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/