Almora— स्व.मोहन लाल वर्मा 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता शुरु, रानीखेत की टीम ने जीता उद्घाटन मुकाबला

अल्मोड़ा, यहां एनटीडी स्थित रैमजे खेल मैदान Almora में स्व.मोहन लाल वर्मा 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला…

Almora 6-A side football partiyogita suru

अल्मोड़ा, यहां एनटीडी स्थित रैमजे खेल मैदान Almora में स्व.मोहन लाल वर्मा 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एएफसी खत्याड़ी और रानीखेत की टीम के बीच खेला गया।

Almora— नौकरी से निकाले गये डीसीबी कर्मचारी पहुंचे ग्वेल देवता मंदिर, मांगा न्याय

उद्घाटन मुकाबला काफी रोमांचक रहा। रानीखेत टीम की ओर से जगदीश ने 2 गोल किए वही, खत्याड़ी टीम की ओर से हरीश कनवाल ने अपनी टीम के लिए 1 गोल किया। इस तरह रानीखेत टीम 2—1 से विजयी रही।

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

इससे पहले मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल और जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन गिरीश धवन ने किया।


इस मौके पर यहां प्रतियोगिता के संयोजक सौरभ वर्मा, नरेश वर्मा, शैलेंद्र साह, भैरव गोस्वामी, दीवक वर्मा, मुकेश नेगी, सुनील बिष्ट, सुशील साह, जगमोहन बिष्ट, राजा वर्मा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, मोनू साह, दीपेश परिहार, पंकज कांडपाल, बीलाल खान, भगवान कार्की, राहुल बोरा, राजू बिष्ट, धर्मेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, अकरम खान समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/