भनोली के सौनासिलिंग में खाई में गिरी बोलेरो 9 घायल 3 की हालत नाजुक

पिथौरागढ़ के उना से दिल्ली जा रही थी टैक्सी काफलीखान सहयोगी। दन्या थाना क्षेत्र के सौनासिलिंग के पास पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही टैक्सी महिन्द्रा…

IMG 20181128 WA0042

पिथौरागढ़ के उना से दिल्ली जा रही थी टैक्सी

IMG 20181128 WA0042

काफलीखान सहयोगी। दन्या थाना क्षेत्र के सौनासिलिंग के पास पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही टैक्सी महिन्द्रा बोलेरो सं. यूके- 05 -टीए-2763 बुधवार को 200 फिट गहरी खाई में गिर गई| हादसे में टैक्सी सवार चालक सहित 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । जिसमें एक बच्चा दो महिलाऐं भी हैं । थानाध्यक्ष दन्या के नेतृत्व में पुलिस व स्थानीय लोगो ने घायलों को खाई से निकाल कर पुलिस व प्राइवेट वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी लाया गया । घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है । घायलो का हालचाल जानने व घटना स्थल का मौका उप जिलाधिकारी भनोली अवधेष कुमार सिह द्वारा किया| दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बना| प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में यमुनानगर नईदिल्ली निवासी विकास बलूनी, चालक खुशाल सिंह, पौढ़ी निवासी गजेन्द्र सिंह, अमरजीत 10वर्ष, दिल्ली निवासी बबीता, ममता, मुन्नी (तीनों दिल्ली निवासी) घायल हो गए| अस्पताल में नौवा घायल कौशल भी लाया गया धौलादेवी के डाक्टर बीबी जोशी ने बताया कि नौ लोग घायल थे जिसमें विकास बलूनी, ममता और कौशल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है|

 

IMG 20181128 WA0041