सड़क निर्माण को लेकर डटे है ग्रामीण

अनशन 114वें दिन भी जारी पिथौरागढ़। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले चामाचैड़, पाताल भुवनेश्वर, चैड़मन्या क्षेत्र में तीन सड़कों के निर्माण की मांग को…

berinag me anshan jari

अनशन 114वें दिन भी जारी

पिथौरागढ़। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले चामाचैड़, पाताल भुवनेश्वर, चैड़मन्या क्षेत्र में तीन सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण 114वें दिन भी अनशन पर डटे रहे। गौरतलब है कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले तीन मोटरमार्गों के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन से पहले भी अलग-अलग चरणों में क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि संपर्क मार्ग न होने से इलाके के दर्जनों गांव बुनियादी सुविधाओं से तो कटे ही हैं, रोजमर्रा के अनेक कामों के लिए भी लोगों कई किमी पैदल चलकर कार्य करने पड़ते हैं। मगर शासन-प्रशासन अब तक उनको सिर्फ आश्वासन ही देता आया है। इसके बावजूद लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर शासन-प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को 114वें दिन क्रमिक अनशन पर दीपक रावल बैठे जबकि उनके समर्थन में अनशनस्थल बेरीनाग तहसील परिसर में उमेद दशौनी, दिवाकर रावल, रवि दसौनी, जगदीश दसौनी मौजूद थे।