सड़क हादसा (road accident) अपडेट— दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा, 20 फरवरी 2021बनकोटा मछोड़ में आज सुबह हुए सड़क हादसे road accident के दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने पंचायतनामा के…

road accident

अल्मोड़ा, 20 फरवरी 2021
बनकोटा मछोड़ में आज सुबह हुए सड़क हादसे road accident
के दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने पंचायतनामा के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिए है। घायलों को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Almora Breaking: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत 5 घायल

गौरतलब है कि भतरौंजखान के बनकोटा मछोड़ के पास आज सुबह वाहन संख्या— यूके 07 टीबी— 3445 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। ​मृतकों road accident की पहचान शेर सिंह बिष्ट उम्र 60 वर्ष पुत्र बहादुर बिष्ट निवासी, कारचूली चिलियानौला, रानीखेत एवं तारा दत्त भट्ट उम्र 51 वर्ष पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी, धनखल, द्वाराहाट के रूप में हुई है।

Uttarakhand Breaking— रुड़की (Roorkee) में मेयर सहित 6 के खिलाफ मुकदमा

इस दर्दनाक हादसे road accident में प्रमोद भट्ट उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व. बंशीधर भट्ट, किरन भट्ट उम्र 33 वर्ष पत्नी प्रमोद भट्ट, करन उम्र 4 वर्ष पुत्र प्रमोद भट्ट निवासी धनखल द्वाराहाट, कमल पंत उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व. माधवानंद पंत निवासी, ग्राम कालीखोली, द्वाराहाट, लक्ष्मी बिष्ट उम्र 58 वर्ष पत्नी शेर सिंह निवासी, कारचूली चिनियानौला, रानीखेत घायल हो गए। यह सभी लोग दिल्ली से लौट रहे थे।

वाहन को संदीप पुत्र गोपाल चला रहा था। थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे, लेकिन मौके पर वाहन चालक मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों की मदद से 5 घायलों को रेसक्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी घायलों को पीएचसी भतरौंजखान में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना road accident का कारण चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

कुमाऊं के इस जिले में भूंकप (earthquake) से डोली धरती

सभी घायलों को मामूली चोट बताई जा रही है। पीएचसी भतरौंजखान में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को हायर सेंटर रानीखेत के लिए रेफर कर दिया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/