Pithoragarh- निर्माणाधीन इमारत में अनियमितता को लेकर प्राचार्य का घेराव

पिथौरागढ़। महाविद्यालय पिथौरागढ़़ (Pithoragarh) में छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियों ने रूसा द्वारा वित्त पोषित बीबीए विभाग की निर्माणाधीन इमारत के कार्य में…

pithoragarh bhawan nirman me aniymitta-gherav

पिथौरागढ़। महाविद्यालय पिथौरागढ़़ (Pithoragarh) में छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियों ने रूसा द्वारा वित्त पोषित बीबीए विभाग की निर्माणाधीन इमारत के कार्य में चल रही अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य डा. अशोक नेगी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

इसके बाद प्राचार्य डॉ नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन पाण्डेय, छात्र महासंघ सचिव हरीश महर, कोषाध्यक्ष यश लुंठी ने रूसा कार्यों के अवलोकन के लिए गठित कमेटी के सदस्य प्रो. गिरीश पंत, पंकज भट्ट, डॉ इन्दू जोशी आदि के साथ भवन का निरीक्षण किया।

Pithoragarh-दार्चूला में मिला शव, भारत से शिनाख्त करने गए लापता बच्चे के परिजन


अध्यक्ष चन्द्रमोहन द्वारा घटिया सामग्री और मानकों की अवहेलना पर लंबे समय से लगातार प्रश्न उठाये जा रहे थे। प्राचार्य अशोक नेगी ने छात्रसंघ को उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कर रही संस्था द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिए महाविद्यालय प्रशासन से बिना अनुमति के महाविद्यालय के कनेक्शन से अवैध कनेक्शन लिया गया है, जिसको लेकर ठेकेदार पर महाविद्यालय प्रशासन कार्यवाही करेगा।

Earthquake Update— डीडीहाट का घनघोरा ग्राम पंचायत था भूकंप का अभिकेन्द्र

इस दौरान योगेश भट्ट, अंकुर महर, दिव्यांश धामी, शुभम, भूपेश वर्मा समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/