Dholchhina- युवा व्यवसाई के निधन पर शोक

धौलछीना (Dholchhina) के युवा व्यापारी की मौत की खबर जैसे ही फैली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। धौलछीना,14 फ़रवरी 2021- धौलछीना (Dholchhina)…

IMG 20210214 WA0133

धौलछीना (Dholchhina) के युवा व्यापारी की मौत की खबर जैसे ही फैली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

धौलछीना,14 फ़रवरी 2021- धौलछीना (Dholchhina) के युवा व्यापारी की मौत की खबर जैसे ही फैली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

(Dholchhina) व्यापारियों ने दुकान बंद कर युवा व्यापारी को अंतिम विदाई दी। व्यापार मंडल ने शोक सभा कर युवा व्यापारी की असमय मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Dholchhina

धौलछीना (Dholchhina) के युवा व्यापारी नैन सिंह मेहरा 32 पुत्र सोवन सिंह मेहरा धौलछीना बाजार में ढाबा चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। पिछले कुछ समय से नैन सिंह लीवर संबंधी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए।

सीएम रावत (cm rawat) ने दिए -एडम्स बालिका इंटर कॉलेज की मरम्मत को घोषणा में शामिल करने के निर्देश

जिनका पिछले 1 महीने से एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। लेकिन बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया, एक हफ्ता पूर्व परिजन व्यापारी को घर ले आए।
जहां शनिवार देर शाम नैन सिंह ने अपने निवास स्थान पर प्राण त्याग दिए। युवा व्यापारी की मौत की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

रविवार को युवा व्यापारी को अंतिम विदाई देने उनके निवास स्थान में भारी भीड़ जुट गई। नैन सिंह अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे तथा पत्नी को छोड़ गए हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के चले जाने से नैन सिंह के परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

मुख्यमंत्री (cm rawat) ने दिए 40 पूर्व बन चुके गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में डामरीकरण के निर्देश

रविवार को धौलछीना बाजार की सभी दुकानें पूर्ण रुप से बंद रही। युवा व्यापारी की असामयिक मौत पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, सचिव चंदन सिंह मेहरा, प्रकाश वर्मा, प्रताप जीना, मोहन सिंह, चंदन सिंह, राजू बोरा, मनमोहन सिंह, जग्गू कनवाल, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, भूपाल मेहरा, कुंदन सिंह, आनंद सिंह, विशाल मेहरा, विक्रम बोरा, बच्ची सिंह बोरा, सद्दाम खान आदि व्यापारियों ने शोक प्रकट किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/