गुड वर्क:- पुलिस ने दो घंटे में दबोचा चोर चोरी की धनराशि की बरामद

अल्मोड़ा:- रविवार को नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का पुलिस ने दो घंटे की अवधि में खुलासा कर दिया है| मामले में एक…

अल्मोड़ा:- रविवार को नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का पुलिस ने दो घंटे की अवधि में खुलासा कर दिया है| मामले में एक नाबालिग पूरी घटना का जिम्मेदार निकला, उसकी उम्र को ध्यान रखते हुए उसके अभिभावकों को कड़ी हिदायत दी गई| रविवार को गंगोला मोहल्ला निवासी मीना साह ने दिन दहाड़े घर से नकदी चोरी होने की शिकायत की है|
महिला द्वारा सूचना दी गयी कि दिन में वह बाजार गयी थी वापस आने पर पाया कि घर का ताला खुला है और घर मे रखी नगदी 10 हज़ार रुपये चोरी चले गए हैं लेकिन घर मे रखे जेवरात सुरक्षित है ।कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौका मुआयना करते हुए जांच को आगे बढ़ाया गया और जेवरात सुरक्षित मिलने सम्बन्धी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आसपास पूछताछ की गई तो पड़ोस में ही रहने वाली एक नाबालिग द्वारा उक्त चोरी को किया गया तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी गयी धनराशि दस हज़ार रुपया जो उसके द्वारा पानी की बाल्टी में छिपा दिए गए थे पुलिस ने बरामद किए गए। नाबालिग होने के कारण उसके परिजनों को हिदायत किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही ओर सम्पूर्ण धनराशि की चोर का पता लगाकर मात्र 2 घंटे में कई गयी बरामदगी की शिकायतकर्ता एवम स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना करते हुए प्रशंसा की गई है।