Pithoragarh- नवागंतुक जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने संभाला कार्यभार

पिथौरागढ़। उत्तराखंड शासन से स्थानांतरण पर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आनन्द स्वरूप ने गुरुवार को जिलाधिकारी Pithoragarh का कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागंतुक…

aanad sawrup ne liya charge

पिथौरागढ़। उत्तराखंड शासन से स्थानांतरण पर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आनन्द स्वरूप ने गुरुवार को जिलाधिकारी Pithoragarh का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोषागार के द्वितालक का निरीक्षण कर कार्यभार ग्रहण किया। उसके बाद उन्होंने जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के साथ ही कोषागार, निर्वाचन, भू लेख, निबंधक, निर्वाचन आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से विभिन्न जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

हल्द्वानी के अंकित ने पास की सीडीएस (CDS EXAM) परीक्षा, आईएमए के लिए हुआ चयन

इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले में संचालित तमाम विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग से संबंधित जानकारियां उन्हें दीं।

Pithoragarh- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना सिरदर्द, युवाओं ने किया प्रदर्शन


पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी स्वरूप ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना और जनता की समस्याओं में कमी लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में स्टाफ व संसाधनों की कमी को दूर करने का उनका प्रयास रहेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला समेत जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के प्रभारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Pithoragarh- ऊधमसिंह नगर का राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता पर कब्जा

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/