Pithoragarh- ऊधमसिंह नगर का राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता पर कब्जा

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 फरवरी 2021 पिथौरागढ़। सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम, Pithoragarh में बीती 8 फरवरी से आयोजित ओपन पुरूष वर्ग उत्तराखंड राज्य स्तरीय हाॅकी…

Pithoragarh hockey partiyogita

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 फरवरी 2021

पिथौरागढ़। सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम, Pithoragarh में बीती 8 फरवरी से आयोजित ओपन पुरूष वर्ग उत्तराखंड राज्य स्तरीय हाॅकी (7-ए साइड) प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में राज्यभर से कुल 9 टीमों ने भागीदारी की।


फाइनल में बुधवार को ऊधमसिंह नगर और Pithoragarh की आमने-सामने थीं। जिसमें पहले हाफ तक ऊधमसिंहनगर की टीम 4-2 आगे थी। दूसरे हाफ में यूएस नगर ने 2 तथा पिथौरागढ़ की ने 1 गोल किया। अंततः ऊधमसिंहनगर की टीम ने फाइनल मुकाबला 6-3 के अंतर अपने नाम कर लिया। यूएस नगर की टीम से ललित नेगी ने 4, शहनवाज हसन ने 2 गोल किये जबकि पिथौरागढ़ की टीम से विकास ने 2, सूरज ने 1 गोल किया।

Dwarahat – मृत्युंजय मंदिर से शिवलिंग उखाड़े जाने की घटना, पुलिस मुस्तैद मुकदमा दर्ज


प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऊधमसिंहनगर के ललित नेगी को प्रतियोगिता का सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह पुलिस अधीक्षक तथा विशिष्ट अतिथि एके जुकरिया मुख्य शिक्षा अधिकारी Pithoragarh थे। समापन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।


प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीमों को पुनेठा स्पोटर्स Pithoragarh के जनक पुनेठा के सौजन्य से ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ग्रामीण निर्माण विभाग की तरफ से ट्राफी और 25 आफिशियल्स के लिए शमशेर सिंह सौन गर्वमेन्ट काॅन्ट्रेक्टर की ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का संचालन निर्मल किशोर भट्ट जिला खेल सह समन्वयक ने किया। फाइनल मैच के रेफरी महेश्वर नेगी व भानुप्रकाश अग्रवाल थे। प्रतियोगिता के लाइजनिंग आफिशियल्स अर्जुन कुमार, संजय भट्ट, इन्द्रजीत सिंह सामन्त, भूपेन्द्र सिंह चौहान, नितिन उप्रेती, मोहित सिंह बिष्ट व राजेन्द्र सिंह खोलिया थे, जबकि प्रतियोगिता के आफिशियल्स योगेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पंकज टम्टा, लीलावती जोशी, दिनेश चन्द्र पाटनी, हरीश पन्त, गौरव पन्त, मनोज वर्मा, मनोज कुमार वर्मा व दिनेश ओझा थे।

यह भी पढ़े…………..

Pithoragarh- किशोरी का अपहरण कर दुराचार, आरोपी रामनगर से गिरफ्तार

Pithoragarh Breaking – देवलथल और सुवालेख में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर


इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, बागेश्वर, काशीपुर, हल्द्वानी, चम्पावत, पिथौरागढ़ रेड व पिथौरागढ़ ब्लू सहित कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाली टीमों के आवास, भोजन और यात्रा भत्ता की सुविधाएं जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ की ओर से उपलब्ध करायी गयी।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के अवसर पर ललित पंत महासचिव जिला ओलम्पिक संघ, देवेन्द्र सिंह दिगारी, प्रयाग सिंह कपलिया, कुंवर प्रताप सिंह धामी, भूपेन्द्र बहादुर मल, मनोज कुमार पुनेठा, ललित जोशी, आनन्द सिंह रावत, रवीन्द्र ठाकुर, सतीश कुमार, जगत सिंह महरा, दीप चन्द्र जोशी, गोपेश पाण्डेय, सुनीता मेहता रावत, पुष्कर सिंह रावत, गौरव चन्द्र जोशी, हरीश चन्द, पंकज भट्ट, नयन महर, दिनेश बिष्ट, जगत राम, रमेश नाथ, बलदेव प्रसाद, तनुजा कन्याल और भावना देवी आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/