शटलर कुहू गर्ग दो वर्गो में क्वार्टर फाइनल में पहुंची

डेस्क:- 20 से 25 नवम्बर तक लखनऊ में आयोजित सैयेद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जोड़ीदारो…

डेस्क:- 20 से 25 नवम्बर तक लखनऊ में आयोजित सैयेद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जोड़ीदारो के साथ महिला युगल व मिश्रित युगल में प्री क्वार्टर में स्थान बना लिया है|
यह जानकारी देते हुए राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि महिला युगल में कुहू ने निग्शी हजारिका के साथ खेलते हुए भारत के ही दिक्षिका चौधरी व मयूरी यादव को आसानी से सीधे सेटों में 21-16 व 21-7 से हराकर प्री क्वार्टर में स्थान बना लिया है |
मिश्रित युगल में भी कुहू ने रोहन कपूर के साथ खेलते हुए रुस्सिया के डेनिस ग्रचिव व एतानिविया बोलोतोवा की जोड़ी को 21-13,20-22 व 21-17 से हराकर प्री क्वार्टर में स्थान पक्का किया Iकुहू के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए आगे के लिए शुभकामनाये प्रेषित की हैं |