रिवाल्वर के साथ घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार , गैंगस्टर जैसी फिल्म देखने का है शौकीन

आरोपी से दो असलहे भी किए बरामद अल्मोड़ा:- कोतवाली अल्मोड़ा एवं एसओजी की टीम द्वारा दो अवैध असलहों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार…

IMG 20181121 151512

आरोपी से दो असलहे भी किए बरामद

IMG 20181121 151538

अल्मोड़ा:- कोतवाली अल्मोड़ा एवं एसओजी की टीम द्वारा दो अवैध असलहों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार किया है| युवक पूर्व में देहरादून में एनडीपीएस एक्ट के तहत निरुद्ध हो चुका है| गिरफ्तार युवक से पुलिस टीम पूछताछ में जुटी हुई है|
एसएसपी  पी रेणुका देवी ने पत्रकारों के सामने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि  विगत दिनों नगर अल्मोड़ा में हुई चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अभियुक्तों का पता लगाकर माल बरामदगी करने के निर्देश पर एसएसआई  नीरज सिंह भाकुनी, उपनिरीक्षक गौरव जोशी,  देवेन्द्र सामन्तव एसओजी के संदीप,  हेमन्त, अशोक बुदियाल,  त्रिलोक की  संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी एवं वाहन चैंकिंग के दौरान बलढोटी के पास  एक युवक को देखा जो अकेला आयकर भवन वाली रोड से बलढ़ोटी तिराहे पर आता दिखाई दिया  पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया| पुलिस टीम द्वारा प्रतीक भारती पुत्र सुमन लाल भारती निवासी- मकेड़ी, जिला अल्मोड़ा को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछ-ताछ व तलाशी लिये जाने पर प्रतीक भारती के कब्जे सेे 1 रिवाल्वर देशी मय होलस्टर, 8 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 1 तमंचा देशी 3 अदद कारतूस 315 बोर  बरामद अभियुक्त प्रतीक भारती को अवैध शस्त्र रखने पर गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज कर लिया है|
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त प्रतीक भारती के विरुद्ध वर्ष 2017 में थाना प्रेमनगर देहरादून में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त मुख्य रूप से चरस, स्मैक आदि की तस्करी कर युवाओं को उपलब्ध कराता है तथा गैंगस्टर की फिल्म देखने का शौकीन है इसकी एक बिना कागज की खुली जीप- यूपी-07-बी-7108 को कोतवाली पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान  सीज भी की गयी है। अभियुक्त अपने पास रखे उक्त अवैध शस्त्रों को बेचकर नया शस्त्र खरीदने के फिराक में था।

 *गिरफ्तारी टीम-*
 
*1-* वरिष्ठ उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 गौरव जोशी, उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त कोतवाली अल्मोड़ा।

   *2-*   का0 संदीप, का0 हेमन्त, का0 अशोक बुदियाल, का0 त्रिलोक एसओजी अल्मोड़ा।

बरामदगी

1 रिवाल्वर देशी मय होलस्टर तथा 8 जिन्दा कारतूस 32 बोर*
1 तमंचा देशी 03 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया |

   IMG 20181121 151512