Almora- विद्युत बिलों में हो रही गड़बड़ियों को रोकने की मांग, यूकेडी ने सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा, 05 फरवरी 2021उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक मुश्त अधिक दरों पर दिये जा रहे बिजली बिलों मे कमी किये…

almora

अल्मोड़ा, 05 फरवरी 2021
उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक मुश्त अधिक दरों पर दिये जा रहे बिजली बिलों मे कमी किये जाने की मांग को लेकर Almora
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा है।

Almora- लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल को मातृ शोक

ज्ञापन में उत्तराखण्ड क्रांति दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे मीटर रीडिंग की उचित व्यवस्था नही है, विभाग द्वारा रखे गये अस्थाई कर्मचारी अथवा निजी ठेकेदारो द्वारा रखे गये अल्प वैतनिक कर्मचारी निर्धारित समय पर मीटर रीडिंग नही लेते उपभोक्ताओं को अनुमानित बिल 2 वर्ष तक भेजते रहते है। लम्बे अन्तराल के बाद वास्तविक रीडिंग व बिलो की रीडिंग मे काफी अन्तर हो जाता है तब ये शेष यूनिट एक ही बिल मे समायोजित कर बिल निकाल देते है।

73 वीं जयंती पर याद किए गए उत्तराखंड (Uttarakhand) के आंदोलनो के शमशेर

पिछले अन्तराल के यूनिट एक ही बिल मे जोड़ दिये जाने से बिल निर्धारित छुट के दायरे से बाहर हो जाते है उपभोक्ताओं को 2.75 रुपये पर यूनिट के स्थान पर 5.65 रुपये पर यूनिट फिक्स चार्ज 55 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 230 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बिल बनाकर भेज दिये जाते है।


कहा कि उपभोक्ता बिलो की शिकायत लेकर विभाग के चक्कर लगाकर थक जाते है पर उनकी समस्या का समाधान नही किया जाता और थक हारकर उपभोक्ता बिलो का भुगतान करने को मजबूर हो जाते है, जो कि न्यायोचित नही है।

Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

Almora यूकेडी ने विभागीय लापरवाही से उपभोक्ताओं को दुगुनी तिगुनी दरो पर भेजे गये बिलो को निर्धारित छूट की दरो पर बिल भेजे जाने तथा भेजे गये बिलो मे छूट के आधार पर बिल जमा कराये जाने की मांग की है। मुख्यमन्त्री से विद्युत बिलो मे हो रही गड़बड़ी को रोकने के आदेश उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन को देने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, कमलेश जोशी, हिमांशु सुयाल, विकास चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/