Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

almora

almora

अल्मोड़ा (almora) के वरिष्ठ व्यापारी मुमताज गारमेंटस के मालिक मुमताज खान का निधन हो गया है।

अल्मोड़ा, 05 फरवरी 2021- अल्मोड़ा (almora) के वरिष्ठ व्यापारी मुमताज गारमेंटस के मालिक मुमताज खान का निधन हो गया है।

वह 70 वर्ष के थे, स्वास्थ्य खराब होने के कारण अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली।

Almora- लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल को मातृ शोक


उनके निधन पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडेय, अनीता रावत, अमन नज्जोंन ,सूरज साह, दिनेश गोयल, भैरव गोस्वामी, मनोज अरोड़ा, दीपक वर्मा, मुमताज कश्मीरी, मनीष जोशी, दर्शन रावत, मोहसिन सिद्दीकी, मोहसिन खान, दीप सिंह डांगी, वकुल साह, अभय साह, भुवन वर्मा आदि व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया है।

इधर देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ने भी वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।

अल्मोड़ा जनअधिकार मंच की मांग- डीडीए (DDA) को लेकर जल्द शासनादेश करे सरकार

ताजा वीडियो अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw