सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University) में अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट हुई सम्मानित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University) में आयोजित एक सम्मान समारोह में अंतराष्ट्रीय स्तर की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को विश्वविद्यालय के…

cricketer eakta reached SSJ University

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University) में आयोजित एक सम्मान समारोह में अंतराष्ट्रीय स्तर की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University Almora) में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

इस दौरान एकता बिष्ट ने कहा कि आज पहाड़ की बालिकाएं भी विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रति जागरुक हो रही हैं और नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University) का सहयोग भी खिलाड़ियों को मिलने की उम्मीद है। उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय द्वारा एक ‘हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर’ खोला जाना चाहिए यहां प्रशिक्षण के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े खिलाड़ियों प्रवेश ले सकें।

उत्तराखंड (Uttarakhand) को मिलेगा एक्सीलेंस अवार्ड

समारोह में विश्वविद्यालय शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी, विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ विपिन चन्द्र जोशी, क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, डॉ नवीन भट्ट आदि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर डॉ ललित चन्द्र जोशी, विपिन जोशी, विनीत कांडपाल, राकेश साह, गोविंद सिंह मेर सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw