उत्तर-क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की धूम

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने जीते प्रतियोगिता में 13 पदक अल्मोड़ा। हिसार में आयोजित उत्तर क्षेेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान…

vpkas sports 1

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने जीते प्रतियोगिता में 13 पदक

अल्मोड़ा। हिसार में आयोजित उत्तर क्षेेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता हरियाणा के हिसार के केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में 14 से 16 नवम्बर 2018 तक आयोजित की गई थी। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5 स्वर्ण, 4 रजत एवं 4 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते । इस वार्षिक प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उत्तरी क्षेत्र की कुल 24 संस्थानों के लगभग 850 खिलाड़ियो ने भाग लिया था।

संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक संस्थान में सहायक के पद पर कार्यरत कु० उषा बिर्दी ने शंतरज एवं ऊँची कूद में स्वर्ण, 100 एंव 200 मीटर दौड़ में रजत और लम्बी कूद में कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक जीते। डा० राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने 800 एंव 1500 मीटर दौड़़ में स्वर्ण एवं 400 मीटर दौड़़ में रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीते। डा० अंकिता कांडपाल ने कैरम में रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा डा० विजय सिंह मीणा ने भाला फेंक, चक्का फेंक एवं ऊँची कूद में कुल 3 कांस्य पदक जीते। पुरूषों की 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण पदक संस्थान के वैज्ञानिकों डा० राजशेखरा एच०, डा० विजय सिंह मीणा, डा० राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं ई० श्याम नाथ की टीम ने जीता।

vpkas sports

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक डा. अरूणव पट्टनायक ने टीम के सी.डी.एम. डा. निर्मल कुमार हेडाऊ एवं खेल अधिकारी डा. शेर सिंह सहित टीम के सभी खिलाड़ियो को इस उत्कृष्ठ उपलब्धि पर शुभकामनाऐं एवं बधाई दी है। निदेशक डा. पट्टनायक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से न केवल खिलाड़ियो के शारीरिक एंव मानसिक क्षमताओं का विकास होता है बल्कि अनुशासन व कड़ी मेहनत की प्रेरणा भी मिलती है।