दुखद हादसा, खाई में गिरी बारात की कार,तीन की मौत

मातम में बदली खुशियां पिथौरागढ़:- खुशियों को मातम में बदल देने वाला दुखद हादसा पिथौरागढ़ में सामने आया है| बारात में शामिल होने जा रहे…

मातम में बदली खुशियां

पिथौरागढ़:- खुशियों को मातम में बदल देने वाला दुखद हादसा पिथौरागढ़ में सामने आया है| बारात में शामिल होने जा रहे पांच युवकों की कार खाई में गिर गई इससे तीन युवकों की मौत हो गई| पिथौरागढ़ से बेड़ा को बरात में शामिल होने जा रहे पांच लोगों को ले जा रही अल्टो कार पिथौरागढ़ टनकपुर मार्ग में जामिरखेत के पास खाई में गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
रविवार अल्टो कार संख्या यूके 05 बी 4142 में युवक सवार होकर जा रहे थे तो पिथौरागढ़ से लगभग 13 किमी दूर खाई में गिर गई। कार में सवार कैलाश सिंह निवासी पिथौरागढ़, पंकज जोशी पुत्र रमेश जोशी रई पिथौरागढ़ और विनोद सिंह की मौत हो गई। कार में सवार भगवान सिंह और चालक कमल सिंह घायल हो गए। घायलो में एक कि हालत गंभीर बनी हुई है।