तीन पशु तस्कर दबोचे, पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर पार होने की कोशिश कर रहे थे तस्कर

अल्मोड़ा: पी. रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी ताकुला उपनिरीक्षक संतोष तिवारी…

IMG 20181118 WA0062

IMG 20181118 WA0062

अल्मोड़ा: पी. रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी ताकुला उपनिरीक्षक संतोष तिवारी कांस्टेबल सूरज प्रकाश द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके -4 सीए- 0996 पिकअप को चेक किया गया तो अतीक पुत्र रहीस निवासी चिकित्सालय  वार्ड नंबर 1 बाजार मोहल्ला थाना केला खेड़ा जिला उधम सिंह नगर व नासिर पुत्र यामीन निवासी वार्ड नंबर 2 गांधीनगर थाना केला खेड़ा जिला उधम सिंह नगर व अनीस अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी ग्राम अल्लेहपुर थाना टांडा जिला रामपुर के कब्जे से वाहन के अंदर चार भैंस बरामद हुई इस संबंध में थाना सोमेश्वर पर मु0अ0स024/18धारा 11( घ ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है पशुओं को परिवहन कर रही पिकअप को सीज किया गया है चौकी प्रभारी  ताकुलाने बताया कि पशु तस्कर गणाई सेराघाट से पशु खरीद कर धौलछीना, गैराड ,कभडखान , पाटिया, कोसी होते हुए बिलासपुर मंडी व सुल्तानपुर पट्टी के बाजारों में बेचने हेतु ले जा रहे थे