वोट डालने के दौरान खुद की फोटो लेकर फेसबुक में डालने लगे जनाब दर्ज हुआ मुकदमा

आरओ ने कराया मुकदमा हल्द्वानी – वोट डालते हुए फोटो फेस बुक में अपलोड करने के आरोप में एक मतदाता के ऊपर मुकदमा दर्ज हो…

आरओ ने कराया मुकदमा

हल्द्वानी – वोट डालते हुए फोटो फेस बुक में अपलोड करने के आरोप में एक मतदाता के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया| मामला हल्द्वानी का है| रिटर्निंग ऑफिसर पंकज उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराया है| जानकारी के अनुसार सौरभ नाम के मतदाता के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है| उन पर वोट डालते समय फोटो खींचकर फेसबुक में अपलोड करने का आरोप है| प्रशासन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।