नगर निकाय चुनाव लाईव : अल्मोड़ा पालिका चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 18.23 प्रतिशत रहा मतदान

  अल्मोड़ा जिले में चार घंटे में प्रतिशत 21.16 मतदान अल्मोड़ा। मतदान का समय निकलते निकलते मतदान प्रतिशत भी बढ़ रहा है। जहां पहले दो…

images 1

 

अल्मोड़ा जिले में चार घंटे में प्रतिशत 21.16 मतदान

अल्मोड़ा। मतदान का समय निकलते निकलते मतदान प्रतिशत भी बढ़ रहा है। जहां पहले दो घंटे में ​जिले में 12.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। वही 12 बजे तक शुरूवाती 4 घंटे में यह आंकड़ा
बढ़कर 21.16 प्रतिशत पहुंच गया है। नगर पालिका परिषद्, अल्मोड़ा में शुरूवाती दो घंटे में मतदान प्रतिशत 7.86 रहा था । दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 18.23 प्रतिशत पहुंंच गया है। इसी तरह नगरपालिका परिषद् चिलियानौला रानीखेत में पहले दो घंटे में 18.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 12 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 39.89 प्रतिशत पहुच गया।
नगर पंचायत, द्धाराहाट में दस बजे तक 14.89 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि 12 बजे तक बढ़कर 29.65 प्रतिशत पहुंच गया। नगरपंचायत भिकियासैंण में सुब​ह 10 बजे तक 11.00 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था। वह 12 बजे तक बढ़कर 26.57 प्रतिशत पहुंच गया।

जनपद का कुल मतदान प्रतिशत सुबह के 12.96 प्रतिशत से बढ़कर 21.16 पहुंच गया है।
अल्मोड़ा पालिका सीट की बात करे तो अभी तक कुल 6658 लोगों ने मतदान किया। जिनमे पुरुष 3583 व् महिला मतदाता 3075 शामिल हैं।