आईफैड दल ने किया फील्ड भ्रमण

आईफैड दल ने तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति के कार्यक्षेत्र में किया भ्रमण अल्मोड़ा। विकासखण्ड हवालबाग में अंतराष्ट्रीय कृषि विकास निधि आईफैड (IFAD )…

आईफैड दल ने तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति के कार्यक्षेत्र में किया भ्रमण

अल्मोड़ा। विकासखण्ड हवालबाग में अंतराष्ट्रीय कृषि विकास निधि आईफैड (IFAD ) मिशन भ्रमण दल ने बीते गुरूवार को विकासखण्ड हवालबाग में कार्यदायी तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के कार्यक्षेत्र में भ्रमण किया । इस तीन सदस्यीय भ्रमण दल ने सबसे पहलेआॅफीसर काॅलोनी मे बने हिलांस आउटलेट तथा साप्ताहिक हाट बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने संगम सहकारिता द्वारा लगाये गये हाट बाजार लगाया के बारे में जानकरी ली। इसके बाद भ्रमण दल ने विकासखण्ड हवालबाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन का वितरण कर रही उज्जवल सहकारिता के गोदाम का निरीक्षण किया। टीम ने सहकारिता सदस्यों द्वारा ज्भ्त् सामग्री की पैकेजिंग को देखा और इस बारे में जानकारी ली।

grass 2

 

भ्रमण दल हवालबाग के प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में गया और वहा प्रगति सहकारिता द्वारा स्थापित की गयी बेकरी ईकाई का निरीक्षण किया। भ्रमण दल ने वहां बने मडुवे के बिस्कुट, केक, ब्रेड आदि को देखकर सराहना की गयी। इसके बाद दल ने विकास सहकारिता द्वारा स्थापित फल प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया और वहां बनाई जा रही सेब की चटनी, लहसून का आचार, जैम आदि का निरीक्षण किया।
भ्रमण दल ग्राम कनालबूंगा के ईटोला तोक में बने लघु संग्रहण केन्द्र में गया जहां दल के सदस्यों ने क्रय एवं विक्रय किये जा रहे उत्पादों को देखा गया । टीम ने पिल्खा ग्राम का भ्रमण कर 2 हेक्टेअर बंजर भूमि में लगाये गये फल-पौध एवं उनकी सुरक्षा हेतु लगाये गये बांस निर्मित ट्री गार्ड का निरीक्षण किया।

दल के सदस्यों ने सिंचाई हेतु बनाये गये एल. डी. पी. टैंको के साथ ही 25 नाली भूमि में लगायी गयी तारबाड़ चैन लिंकिग फेसिंग के अन्दर लगाई साग सब्जी की क्यारियों को देखा।। वहां उपस्थित चम्पा एवं दया उत्पादक समूहों सदस्यों के साथ बैठक कर पानी एवं मिट्टी के महत्व, समूहों के आगे बढ़ने की प्रतिक्रिया आदि पर चर्चा कर की।

बैठक में आईफैड भ्रमण दल के तबस्सुम सरीना, डा0 वेकंटेश तगत, अनीश जैन, वही आजीविका देहरादून से रईस अहमद, सुरेन्द्र सिंह, उपासक से गैरोला जी, पिथौरागढ़ से कुरदीप बिष्ट, अल्मोडा से कैलाश भट्ट, गीता जोशी, राजेश मठपाल, प्रदीप सिंह गुसाई, गिरीश तिवारी, विक्रम तोमर, उपासक से विनोद कुमार एवं तकनीकि संस्था ग्रास केेे पंकज ओझा, पंकज चौहान , तेज सिंह रावत, दीपक कनवाल, दिव्यांशु पाण्डे, दीपा सिराड़ी, चंचल सिंह लोहनी, जगदीश सिजवाली, सूरज चौहान एवं तकनीेकी संस्था ग्रास व आजीविका संघ के स्टाॅफ के सदस्य मौजूद रहे।