Almora- रूपांतरण कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक संपन्न, डीएम ने अधिकारियों को दिए यह दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2021Almora जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन, सर्वशिक्षा, पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्यों…

almora

अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2021
Almora
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन, सर्वशिक्षा, पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्यों को सम्पादित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि रूपान्तरण के कार्यक्रम में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड के अन्तर्गत विभिन्न मदों में रूपान्तरण हेतु धनराशि आवंटित की गयी है उसका सदुपयोग करना सुनिश्चित करें।

Almora जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं, जिला पंचायत, सिंचाई खण्ड व ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि जो विद्यालय रूपान्तरित हो जाते है उनकी फोटोग्राफ सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

उन्होंने कहा कि 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची भी जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें तथा कम छात्र संख्या वाले विद्यालयां के छात्रों को निकटतम विद्यालयों में समायोजित किया जाय। 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को शासन के अनुमति के उपरान्त ही बन्द किया जा सकेगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि धनराशि आवंटित करने के बावजूद कई विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ नहीं हुए है सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यों को सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे कि अगले सत्र से कक्षाओं का विविधवत् संचालन किया जा सके।

Almora- 12 उद्यमियों के आवेदनों को डीएम की स्वीकृति

उन्होंने कहा कि रूपान्तरण के अन्तर्गत विद्यालयों को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कई संस्थायें सीआरएस मद में पैसा दे रही है। अतः कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व तेजी से कराना सुनिश्चित करें।


Almora जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में धनराशि की कोई कमी नहीं है इसलिए अधिकारी कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि कही पर कोई समस्या आने पर तकनीकी रिर्पोट को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे प्रत्येक निर्माण व सुदृढ़ीकरण की जानकारी खण्ड शिक्षाधिकारी के संज्ञान में होना अनिवार्य है। निर्माण कार्य में आ रही वृहद समस्यायें जो जिला स्तर पर निस्तारित नहीं हो सकती है को शासन को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, जिला शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/