देश में पिछले 24 घंटे में 93337 कोरोना के नये मामले, देश भर में संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार

नई दिल्ली। पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी कोविड—19 के कारण हलकान है। इस वायरस ने विश्व के 180…

corona
अल्मोड़ा बेस कोविड सेंटर से वायरल हुआ वीडियो क्यों हंगामा कर रहे मरीज क्या हैं शिकायत uttranews.com

नई दिल्ली। पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी कोविड—19 के कारण हलकान है। इस वायरस ने विश्व के 180 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले 24 घंटों में 93337 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये है। पूरे देश में 53,08,014 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1247 कोरोना संक्रमित अपनी जान से हाथ धो बैठे है। वही पिछले 24 घंटों में 95,880 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके है। यह संख्या ठीक होेने वाले में अभी तक सबसे बड़ी संख्या है।

भारत में अभी तक कुल सं​क्रमितों में से 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक 85,619 लोगो की मौत हुई है। बीते शुक्रवार को पूरे देश में 8,81,911 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गये है। संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे भारत में रिकवरी के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किये गये है जो कि एक अच्छा संकेत है।

भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हालत यह है कि 18 सितंबर तक कोरोना वायरस संक्रमण के 16,86,769 नये केस दर्ज किये गये। इसी अवधि में 21,150 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10,13,964 एक्टिव केस है।

अल्मोड़ा- शिकार की तलाश में घर तक घुसा गुलदार आंगन से उठा ले गया टैडी बियर|| uttranews||

खबरों की अपडेट के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें